श्रीडूंगरगढ़ टूडे 11 सितंबर 2025
1 कैबिनेट ने बिहार में दो प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी, ₹7616 करोड़ का निवेश होगा; भागलपुर से रामपुरहाट तक सिंगल रेल लाइन डबल होगी
2 अमेरिका-भारत फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर लगातार बात कर रहे, पीयूष गोयल बोले- समझौते को लेकर सक्रिय बातचीत; EU के साथ डील अंतिम रूप में
3 केंद्रीय मंत्रियों ने संपत्तियों का ब्योरा दिया, गडकरी के पास 31 साल पुरानी एम्बेसडर कार, जयंत चौधरी ने ₹21 लाख क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किए
4 साल के अंत तक पूरे देश में SIR की तैयारी, चुनाव आयोग ने राज्यों से पुराने रिकॉर्ड मंगवाए
5 75 वर्ष के हुए मोहन भागवत, संघ के तीसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रमुख
6 फिजियोथेरेपिस्ट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय ने अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब फिजियोथेरेपिस्ट को डॉक्टर (Dr.) लिखने की अनुमति नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय (डीजीएचएस)ने जारी आदेश में फिजियोथेरेपिस्ट के अपने नाम के साथ ‘डॉक्टर’ लगाने पर रोक लगा दी है।
7 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी शपथ
8 ‘हमें अपने संविधान पर गर्व है’, नेपाल में हिंसा और अराजकता के बीच CJI गवई का बड़ा बयान
9 भारत कभी नहीं भूलेगा…, UN में पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़; सारे कांड गिना दिए
10 40 रीजनल पार्टियों को ₹2532 करोड़ की इनकम हुई, 70% चुनावी बॉन्ड से मिले; BRS को ₹685 करोड़, TMC को ₹646 करोड़ की आय हुई
11 ओली के बाद नेपाल की सत्ता पर किसका कब्जा, रैपर बालेन शाह और पूर्व जज सुशीला कार्की बड़े दावेदार; राजा ज्ञानेंद्र की वापसी भी मुमकिन
12 ट्रंप के ‘सबसे बड़े समर्थक’ चार्ली किर्क का US में सरेआम मर्डर, मास शूटिंग पर दे रहे थे जवाब
13 भारत ने महज 27 गेंद में यूएई को 9 विकेट से दी करारी मात, एशिया कप में सूर्या ब्रिगेड का विजयी आगाज
==============================




