श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 सितंबर 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला में शुक्रवार को श्राद्ध पक्ष के पंचम तिथि पर दानदाताओं ने अपने पूर्वज पितरों की तृप्ति हेतु गौशाला की गौ माताओं को गो ग्रास के रूप में खल एवं मुंग चूरी का पावन भंडारा समर्पित कर उनकी आत्म शांति की कामना की गौशाला प्रबंधक ने बताया कि। गुवाहाटी प्रवासी शिवरतन सोमानी ने ₹ 2100 की राशि समर्पित कर अपने दिवंगत पिता भंवरलाल सोमानी के श्राद्ध पर गौवंश के लिए भंडारा किया। वहीं गंगा शहर के राजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश,भरत कुमार जोशी ने ₹ 1100 की राशि समर्पित कर श्राद्ध पक्ष पर गौ सेवा कर अपने पूर्वज पितरों की आत्मा शांति हेतु कामना की कलकता प्रवासी गोपी किशन मूंधड़ा, गौरीशंकर मूंधड़ा दुलचासर ने दिवंगत भगवती देवी मूंधड़ा के श्राद्ध पर ₹ 5100 की राशि समर्पित कर खल मूंग चूरी का भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर आत्म शांति की कामना की।


