श्रीडूंगरगढ़ टूडे 12 सितंबर 2025
चरित्र निर्माण व नैतिकता विषय पर व्याख्यान
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लिखमादेसर श्रीडूॅंगरगढ़ में कल जिला भिवानी (हरियाणा) के डाॅ. सतीश आर्य विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण एवं नैतिकता विषय पर व्याख्यान देंगे। 2011 में निजी विद्यालय से अध्यापन कार्य शुरू करने वाले आर्य सन् 2017 में हरियाणा शिक्षा विभाग में बतौर प्राथमिक शिक्षक चयनित हुए।अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा व पर्यावरण को सुपुर्द करने वाले आर्य को ‘शिक्षा रत्न’ व ‘शिक्षा श्री’ सहित 15 बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया ज चुका है।