श्रीडूंगरगढ़ टूडे 12 सितंबर 2025
कस्बे के सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल ने ट्रोमा सेंटर एवं उप जिला अस्पताल की पट्टा सुदी आंवटन भूमि के चार दिवारी या तार पट्टी करवा कर होर्डिंग बोर्ड लगवाने के लिए शुक्रवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा सिखवाल ने बताया कि सन् 2023 स्वीकृत ट्रोमा सेंटर एवं उप जिला अस्पताल के लिए 06 जून 2023 नगर पालिका द्वारा 16100 वर्ग मीटर भूमि का पट्टा ट्रॉमा सेंटर एवं उप जिला अस्पताल के नाम जारी किया गया था, लेकिन उक्त भूमि पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा तारबंदी नहीं करवाने के कारण अनकों व्यक्तियों एवं विशेष समुदाय द्वारा कब्जा करने से विवाद बढ़ने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता सिखवाल ने बताया की कुछ समय पहले विशेष समुदाय द्वारा खेल के नाम पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी।जिसकों लेकर दोनों समुदायों में विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए तुरंत मौके पर उपखंड अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष मय पुलिस जाब्ता सहित ट्रॉमा सेंटर निर्माणाधीन भूमि पर पहुंचकर आपसी समझाइश से भूमि को खाली करवाया गया था । ऐसी घटनाएं आगे दुबारा न हो इसको देखते हुए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक बीकानेर, सीएमएचओं बीकानेर, प्रभारी PMO श्री डूंगरगढ़, एवं क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत को अलग-अलग पत्र लिखकर मांग की है कि दोनों समुदाय में सद्भावना रखने के लिए स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर एवं उप जिला अस्पताल के भूमि पर चार दिवारी अथवा तार पट्टी करवाने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसे विवाद को रोका जा सकता है। सिखवाल ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी से फोन पर वार्ता की जिस पर चौधरी ने विभाग के पास फंड नहीं होने की बात कही। जिस पर सिखवाल ने कहा कि आप भूमि को चिन्हित करवाकर तारबंदी का कार्य शुरू करवाए फंड इक्कठा करवा देंगे। यह सद्भावना वाला शहर है और यह सभी सद्भावना रखना चाहते हैं।