श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 सितंबर 2025
क्षेत्र के गांव दुलचासर से एक बालक घर से स्कूल जाने के लिए निकला और लापता हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार दुलचासर गांव निवासी 15 वर्षीय बालक रमेश पुत्र ओमप्रकाश कस्वां आज शुक्रवार सुबह छह बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन बीच रास्ते में कहीं गुम हो गया है। बालक 10वीं कक्षा का छात्र है। दिनभर परिजनों ने बालक की तलाश के कई प्रयास किए है। उसे गांव में दोस्तों के यहां, रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद कोई सुराग नही मिलने पर चिंतित पिता ने आमजन से अपील की है कि यह बच्चा जहां कभी भी दिखें। तुरन्त 9588918190 इस नम्बर पर सूचित करें।
