श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 सितंबर 2025
1 पीएम मोदी ने लॉन्च किया ज्ञान भारतम पोर्टल, प्राचीन पांडुलिपियों को मिलेगा डिजिटल जीवन
2 ‘क्रूर थपेड़ों में जल गईं लाखों मैनुस्क्रिप्ट, पर जो बची हैं…’,वे इसका साक्षी है कि ज्ञान और विज्ञान पठन पाठन के लिए हमारे पूर्वजों की निष्ठा कितनी गहरी और व्यापक थी,भारत की पांडुलिपि विरासत पर बोले PM मोदी
3 पीएम मोदी आज मिजोरम में, 3 ट्रेनों को हरी-झंडी दिखाएंगे, बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे; राजधानी आईजोल पहली बार रेल मार्ग से जुड़ेगी
4 प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबरतक पांच राज्यों, मिज़ोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे और 71,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
5 PM मोदी की मणिपुर यात्रा पर राहुल गांधी बोले- लंबे समये से हो रही हिंसा, अच्छी बात है अब जा रहे,हालांकि उन्होंने इस दौरान दोहराया कि देश की सबसे बड़ी समस्या वोट चोरी है।
6 सुप्रीम कोर्ट बोला- पूरे देश को साफ हवा का हक, दिल्ली-NCR ही क्यों, देशभर में पटाखे बैन होने चाहिए; दिल्ली के लिए पॉलिसी नहीं बना सकते
7 राजनीतिक दलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, केंद्र को नोटिस भेज 4 महीनों में जबाव मांगा; भाजपा नेता ने दायर की थी याचिका<
8 रक्षा सचिव बोले-ऑपरेशन सिंदूर सेना के लिए रियलिटी चेक बना, हमें अपनी ताकत बढ़ाने की जरूरत; देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा
9 भारतीय वायुसेना को चाहिए 114 नए राफेल लड़ाकू विमान, वह भी मेड इन इंडिया; सरकार में चर्चा शुरू
10 जांच एजेंसियों से ‘डर गए’, उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने वालों पर शिवसेना का हमला;
11 उड़ान भरने के बाद गिरा स्पाइसजेट विमान का पहिया, मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग; सभी यात्री सुरक्षित
12 कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात एक गांव में गणेश विसर्जन जुलूस में एक ट्रक के घुस गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह घटना गणेश चतुर्थी उत्सव के अंतिम दिन होसाहल्ली गांव में हुई। हादसे का बाद शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुआवजे का एलान किया।
13 नेपाल की पहली अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति ने तीन और मंत्रियों को शपथ दिलाई; कैबिनेट में कोई Gen-Z नेता नहीं
14 अगस्त में रिटेल महंगाई बढ़कर 2.07% पर पहुंची, खाने-पीने का सामान महंगा होने का असर, जुलाई में ये 1.61% रही थी
15 मौसम विभाग का अनुमान- उत्तर पश्चिम भारत से मानसून की विदाई 15 सितंबर से, इस साल 7% अधिक बारिश।
=============================