श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 सितम्बर 2025
लिखमादेसर गांव के खसरा नंबर 411 की राजस्व भूमि पर जारी खेल प्रतियोगिता को प्रशासन ने अचानक रोक लगा दी है। उपखंड मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा ने तहसीलदार से मिली रिपोर्ट के आधार पर ग्राम पंचायत द्वारा चारदीवारी बनाकर तैयार किए गए खेल स्टेडियम की अनुमति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है।
इस खसरे की कुल 6.77 हैक्टेयर भूमि में करीब 2.3 हैक्टेयर पर अवैध क्रिकेट पिच और अन्य निर्माण किए गए थे। वहीं, इस जमीन पर चार अतिक्रमण प्रकरण तहसीलदार न्यायालय में लंबित हैं, जिन पर उच्च न्यायालय ने भी स्थगन आदेश जारी किया है। इसके चलते एसडीएम ने आयोजन पर रोक लगाकर साफ कर दिया है कि राजस्व भूमि पर अतिक्रमण सहन नही किया जाएगा।
यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, थानाधिकारी समेत कई विभागों को सूचनार्थ भेजा गया और सभी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लिखमादेसर के ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत ने प्रशासन को बड़ी कार्रवाई के लिए प्रेरित किय जो स्पष्ट संकेत है कि कानून के सामने अतिक्रमणियों और नियमों तोड़ने वालों की कोई छूट नहीं रहेगी।
गौरतलब है, प्रशासन के कड़े आदेशों के बावजूद इस समय आयोजन स्थल पर कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार भी मौके पर मौजूद हैं और उन्हें इस आयोजन को रोकने की समझाइश दे रहे हैं। इस बार स्थानीय धरातल पर प्रशासन और आयोजकों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।