श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 सितंबर 2025
69वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार, 14 सितंबर को प्रातः 10.15 बजे श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), हनुमान धोरा में होगा। प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिला भर के विभिन्न विद्यालयों की टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। यह प्रतियोगिता 17 सितम्बर 2025 तक चलेगी। विद्यालय परिवार, एसडीएमसी व प्राचार्य सहित स्टाफ ने प्रतिभागियों व अतिथियों का स्वागत करेंगे इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलों के माध्यम से समग्र विकास के अवसर प्रदान करना और उनमें खेल की भावना को बढ़ावा देना है। साथ ही को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती है। ताकि खिलाड़ियों को जिला स्तर पर पहचान व प्रोत्साहन मिल सके।