श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 सितंबर 2025
अखिल भारतीय साहित्य परिषद् इकाई श्रीडूॅंगरगढ़ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर में सोमवार सुबह हिन्दी दिवस के उपलक्ष में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में
कुल 23 विद्यार्थीयों ने भाग लिया

परिणाम में कक्षा 7 की छात्रा हीरा ने प्रथम स्थान, कक्षा 12 की छात्रा ज्योति ने द्वितीय स्थान व कक्षा 6 की छात्रा पूजा व 5 की छात्रा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य लक्ष्मी कांत वर्मा ने हिन्दी भाषा की खूबसूरती व योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को प्रतिदिन हिन्दी भाषा बोलने व लुप्त हो रही पत्र विधा को जिन्दा रखने के लिए पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया। इतिहास व्याख्याता मन्नी ने हिन्दी पर मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी अंग्रेजी वरिष्ठ अध्यापक जीवणराम ने अपने व्यक्तव्य में हिन्दी भाषा का महत्व बताया।

निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ अध्यापक युधिष्ठिर, संदीप व अनिता द्वारा निभाई गयी। कार्यक्रम के अन्त में इकाई अध्यक्ष व हिन्दी प्राध्यापक भगवती पारीक ‘मनु’ द्वारा साहित्य परिषद् के गठन, कार्य व उद्देश्यों से की जानकारी दी। और विधार्थियों को समय-समय पर आयोजित प्रतियोगिताओं व सह शैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर आत्मविश्वास बढ़ाने व सर्वांगीण विकास का महत्व बताया।
कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं को नगद राशि व डायरी- पैन तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गये। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा कंचन व कौशल्या द्वारा किया गया।