श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पांच पहलवानों ने श्रीगंगानगर के श्रीगुरुनानक खालसा पीजी कॉलेज में हुई महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की अंतरमहाविद्यालयी जूडो प्रतियोगिता में दम दिखाते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते।
डीपी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि-
- आदित्य तावणिया ने 60 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
- सचिन पूनिया ने 90+ किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।
- भैराराम ने 90- किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- सुखदेव नाथ ने 70 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- प्रदीपदान चारण ने 100+ किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
खिलाड़ियों के श्रीडूंगरगढ़ लौटने पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्याम महर्षि, उपसचिव रामचंद्र राठी और प्राचार्य विनोद सुथार ने उनका स्वागत किया।
