श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ का उपजिला अस्पताल इन दिनों विवादों के घेरे में है। शिकायतों की लंबी फेहरिस्त के साथ-साथ अस्पताल पर असंवेदनशीलता के आरोप भी लग रहे हैं।
रविवार की रात एक प्रसूता के परिजनों से बधाई के नाम पर एक हजार रुपए की वसूली का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार को पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश स्वामी और बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात कर मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि नर्सिंग कर्मी ने पीड़ित परिवार को वसूले गए एक हजार रुपए वापस लौटा दिए।
इस घटना के बाद लोगों में चर्चा है कि प्रसव के बाद पैसे लिए जाने की बात सही साबित हो रही है। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे, और जो हजार रुपए उनकी जेब में थे, वो भी ले लिए गए।
बीसीएमओ और अस्पताल प्रभारी ने मामले की जांच करवाने और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। डॉ. स्वामी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नर्सिंग ऑफिसर प्रमोद कुमारी, सुमनलता और सफाई कर्मचारी संतोष को लेबर रूम से हटाकर अस्पताल के अन्य वार्डों में ड्यूटी पर लगा दिया है।
अस्पताल प्रभारी ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रसव कक्ष के कर्मचारियों को कई बार यह निर्देश दिया गया है कि वे प्रसव के बाद किसी भी तरह की बधाई राशि न लें। डॉ. स्वामी ने कहा कि दोषी के
डॉ. स्वामी ने कहा कि दोषी के खिलाफ मामला बनाकर उच्च अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
यह घटना श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और क्या अस्पताल प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाता है।
देखें वायरल वीडियो