Menu
नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  |  श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  |  सड़क हादसा बाइक व गाय की टक्कर, रीड़ी निवासी युवक गंभीर घायल,बीकानेर रैफर  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  मोहनगढ़ में श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी व मुनीम हत्याकांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई अल्टो कार बरामद  | 

सातलेरा जीएसएस के जर्जर क्वार्टर दे रहा हादसे को बुलावा जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान देखे फोटो सहित खबर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्री डूंगरगढ़ 16 सितंबर 2025 (गौरीशंकर तावनियाँ)

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में आए दिन विद्युत जनित हादसे देखने सुनने को मिल रहे हैं उसके बाद भी हमारा विद्युत महकमा सबक नहीं ले रहा है।ऐसा ही देखने को मिल रहा है श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में जहां विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है।वर्तमान में गांव सातलेरा का जीएसएस विभागीय लापरवाही के चलते संक्रमण दौर से गुजर रहा विभाग की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।सातलेरा गांव के जीएसएस में बने क्वार्टर (मकान)सारसंभाल एवं मरम्मत के अभाव में गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। जिसके चलते हर समय मौत का साया मंडरा रहा है। यहां काम करने वाले कर्मचारी को बिजली से ज्यादा क्वार्टर गिरने का खतरा सता रहा है।कुछ माह पहले विद्युत विभाग की एमडी आरती डोगरा द्वारा इस जीएसएस का औचक निरीक्षण किया गया था जीएसएस की हालत को देखकर एमडी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जीएसएस की अव्यवस्था को दूर व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश भी दिए थे जिस पर इस जीएसएस की कमी को दूर करना तो दूर विभाग द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है लगता है कि हमारे जिम्मेदार अभी भी कुंभकर्णी नींद से जागे नहीं है।जीएसएस में बने क्वार्टर की नींव बेहद खोखली हो चुकी है।जीएसएस की आधे से ज्यादा चारदीवारी का नामोनिशान ही मिट गया।जीएसएस कार्मिक को जीएसएस के साथ बेसहारा पशुओं का भी पूरा ध्यान रखना पड़ रहा है।वर्तमान हालात को देखते हुए कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।जीएसएस के कार्मिक ने बताया कि जीएसएस की खस्ता हालत के बारे में विभाग के अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित में भी अवगत करवा दिया गया है।लेकिन विभाग द्वारा ध्यान नहीं देना विभाग की घोर लापरवाही को दर्शा रहा है।गांव सातलेरा के ग्रामीणों ने भी स्वीकार किया है कि वर्तमान में स्थानीय जीएसएस की स्थिति बेहद खराब है।जीएसएस की चारदीवारी गिर गई है मकान भी जर्जर हो चुके हैं जो कभी भी गिर कर बड़े हादसे का कारण बन सकता है।ग्राम सातलेरा के मालाराम,भंवरलाल,कुंभाराम , भोमाराम,सहीराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि जीएसएस बने क्वार्टर सहित चारदीवारी की हालत खस्ता है अगर समय रहते विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा घटित हो जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।गांव सातलेरा के ग्रामीणों सहित जीएसएस के कार्मिक ने विभाग से अति शीघ्र चारदीवारी सहित क्वार्टर की सुध लेने की मांग की है।साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग द्वारा जल्द ही सुध नहीं ली गई तो ग्रामीण मजबूर होकर विभाग के प्रबंधक निदेशक (एमडी) से मिलकर गुहार लगाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब