श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 अगस्त 2025
श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ विश्वकर्मा मंदिर भवन की भव्य सजावट की गई। मंदिर परिसर को आकर्षक पुष्पों से सजाया गया। पूर्व संध्या को भव्य आरती का आयोजन हुआ तथा बुधवार सुबह भगवान विश्वकर्मा महाराज का यज्ञ अनुष्ठान संपन्न हुआ यज्ञ में जोड़े से घनश्याम सुथार-अनुराधा व बीरबल सुथार-जसोदा विराजमान हुए।

कार्यक्रम का संचालन पूनमचन्द लेखराव व राजकुमार भदरेचा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा समाज समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष परमेश्वर भदरेचा ने सभी को साधुवाद दिया और भगवान विश्वकर्मा महाराज से समाज पर सदैव आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की।

