श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025
शिक्षा सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव कृष्ण कुणाल बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां पंचायत समिति परिसर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, बीडीओ मनोज धायल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज वीर पूनियां ने उनका स्वागत किया। सभागार में प्रभारी सचिव ने बैठक ली और गांव चलो अभियान व शहर चलो अभियान में सेवाएं देने की बात कही यहां से प्रभारी सचिव ने जैतासर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुँचे तथा विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा निदेशक सीताराम जाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) किशन दान चारण, एडीपीसी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सहायक निदेशक विक्रम सिंह चौहान सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी सचिव ने आवासीय विद्यालय में बालिकाओं के रहने-खाने की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बालिकाओं से भी पढ़ाई और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें तथा सुनिश्चित करें कि बालिकाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि बेटियां खूब मन लगाकर पढ़ें और अपने परिवार और शहर का नाम रोशन करें।
प्रभारी सचिव ने नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसकी गुणवत्ता पर संतोष जताया। स्कूल परिसर में उन्होंने पौधारोपण किया तथा जिले में शिक्षा विभाग द्वारा किए गए पौधरोपण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प लें। कृष्ण कुणाल ने यहां बालिकाओं के साथ भोजन किया और विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की।
शिक्षा सचिव ने विद्यालय में वाशिंग मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया।





