श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025
राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के तहत बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में राजकीय नेत्र चिकित्सालय से फार्मासिस्ट पदमचंद और नेत्र सहायक दीपमाला शर्मा पहुंचे।

दीपमाला ने विद्यार्थियों को नेत्र की संरचना की जानकारी दी। व बीमारियों के लक्षण और बचाव के उपाय बताए। वहीं पदमचंद ने नेत्र ज्योति बढ़ाने के लिए पोषक युक्त भोजन लेने की सलाह दी।
महाविद्यालय प्राचार्य अमित तंवर ने विद्यार्थियों को आंखों की साफ-सफाई व संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी राजश्री स्वामी ने युवाओं को स्क्रीन टाईम कम करने की सलाह दी। इस मौके पर निशा सोडा, दलीप सिंह सेरडिया, श्योपतराम रोझ समेत कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
