प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता अभियान के तहत विधायक ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया और संदेश दिया कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है।”
इसी क्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा तेरापंथ भवन (ऊपरलो) में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव शिविर आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर “रक्तदान जीवनदान है” का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्यजन मौजूद रहे।
मोमासर गांव में भी रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। विधायक ने कहा कि रक्तदान से अनेक जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और बताया कि सड़क, नाली, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विधायक सारस्वत ने बताया कि नकोडदेसर से लाछड़सर तक की लंबे समय से लंबित सड़क के निर्माण की मांग को मंजूरी मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पिछले 20 वर्षों में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण क्यों नहीं कराया।




