श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 सितंबर 2025
अनुराधा कायाकल्प सेंटर, कर्मा कॉम्प्लेक्स (बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली, बिग्गा बास) में आज निशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में प्रातः 6 से 7:30 बजे तक कस्बे के अनेक योग साधकों ने भाग लिया। इस दौरान संत कथा वाचक भरत शरण जी महाराज वृंदावन वाले भी पधारे उन्होंने योग ध्यान आध्यात्मिक प्राणायाम के बारे में जानकारी दी योगाचार्य डॉ. ओमप्रकाश भुवाल ने साधकों को स्वास्थ्य, योगाभ्यास एवं संतुलित खानपान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शंकरलाल भुवाल, महाराजा साबुन जयपुर, गोपाल शर्मा, प्रेमलता डागा, गोपी मोरवानी, लक्ष्मी धनवानी, गुंजन थदानी, पूनम और जया वासवानी सहित अनेक योग साधक उपस्थित रहे।

