श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 सितंबर 2025
श्रीकन्हैयालाल सिखवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल, हनुमान धोरा में शुक्रवार को 69वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। पूरे आयोजन में बीकानेर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता रही। एसकेएलएस हनुमान धोरा स्कूल ने 17 व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
अंडर 17 वर्ष वर्ग परिणाम
छात्रा वर्ग : प्रथम यशु सांखला,द्वितीय ऊषा गोदारा, तृतीय – उन्नति
छात्र वर्ग : प्रथम – रूद्र सांखला, द्वितीय – विनायक, तृतीय – मानप्रताप
अंडर 19 वर्ष वर्ग परिणाम
छात्रा वर्ग : प्रथम – अंजली सिंह, द्वितीय – ईरा गौड़, तृतीय – फाल्गुनी
छात्र वर्ग : प्रथम प्रियांश सिंह भाटी, द्वितीय अरमान बाठियां, तृतीय – रूद्र प्रताप
प्राचार्य विमला गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 45 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबलों के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह
समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरणविद् श्यामसुंदर ज्याणी, सीबीईओ सरोज वीर पूनियां, हरिओम शर्मा, रमजान बेहलीम, शिक्षाविद् भंवरलाल जानू, राजीव श्रीवास्तव, प्रदीप सिखवाल व प्रतिष्ठा सिखवाल मौजूद रहे।ज्याणी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और पौधों का वितरण कर जागरूकता का आह्वान किया।