श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 सितंबर 2025
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर में शनिवार को क्षय (टीबी) मरीजों को निक्षय पोषण किट वितरित की गईं। यह वितरण गांव के उमराव संचेती मानमल संचेती भामाशाहों के सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य क्षय रोगियों को उचित पोषण प्रदान करना है।
राज्य सरकार क्षय रोग के उन्मूलन के लिए व्यापक कार्यक्रम चला रही है, जिसमें मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन मरीजों के लिए उचित पोषण भी अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए जनभागीदारी और समाज के सक्षम लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया है।
बाबूलाल गर्ग ने बताया कि इसी कड़ी में गांव के उपसरपंच जुगराज संचेती के बड़े भाई उमराव सिंह मानमल संचेती ओर नरेंद्र कुमार संचेती के सहयोग से ये किटें वितरित की गईं।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अरविंद जी, सांवर मल शर्मा अकाउंटेंट , रमेश जी रेडियोग्राफर ,पन्नालाल जी , सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।







