गत दो माह पूर्व ड्रेनेज नालों की खुदाई के चलते सिद्धार्थ प्लाजा से एसबीआई बैंक तक की सड़क को खोद दिया गया था। तब से आज तक न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही नई सड़क बनाई गई। इससे नाराज व्यापारियों ने शनिवार को चल रहे शिविर में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख की अगुवाई में अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने बताया कि टूटी सड़क पर दिनभर धूल उड़ती रहती है। जगह जगह सड़क पर गड्डे हो गए है। इससे पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है और हर वक्त हादसे का डर बना रहता है। उन्होंने सड़क की मरम्मत जल्द कराने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे
सुरेंद्र दर्जी, जिनेंद्र झाबक, महावीर प्रजापत, मदन बाहेती, राम सुनार, चुन्नीलाल सिंधी, गिरधारी सिंधी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।







