श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 सितंबर 2025
जलदाय विभाग की लापरवाही से कस्बे के मोमासर बास वार्ड 8 के मोहल्ले वासी गत तीन महीनों से पेयजल की समस्या से झूज रहे है। और जलदाय विभाग के चक्कर लगाकर थक गए सामजिक कार्यकर्ता आनंद जोशी ने बताया कि गत तीन महीनों से जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण महंगे दामो में टैंकर डलवाने को मजबूर है। आनंद ने बताया कि वार्डवासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर विधायक ताराचंद सारस्वत से मिले और उन्हें समस्या से अवगत करवाया जिस पर विधायक ने तुरत संज्ञान लेते हए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनको नई लाइन डलवाने के किए पाइप की व्यवस्था करवा दी जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने विधायक का आभार जताया और अपने स्तर पर कार्य शुरु किया ततपश्चात जेईएन ने दौरा किया और कार्य शुरू करवाया लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी रही इस पर वार्डवासियों ने अधिकारियों को फिर से समस्या का अवगत करवाया वार्डवासीयों ने बताया कि जेईएन द्वारा उन्हें बोला गया कि दूसरी गली में लाइन डलवा लिजिए वार्डवासियों ने अलग अलग गलियों में खुदाई करवाई लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ वार्डवासियों ने बताया कि जेईएन द्वारा उन्हें बार बार परेशान किया जा रहा है। आनंद ने बताया कि सभी वार्ड वासी मजदूर वर्ग के है। और अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई लगाकर थक हार गए उन्हें बार बार परेशान किया जा रहा और कोई अधिकारी उनकी सुनवाई नही कर रहा आखिर किसके पास जाए एक तरफ ख़ुदाई के पैसे और दूसरी तरफ महंगे दामो में टैंकर के पैसे देने को मजूबर हो गए लेकिन समस्या का समाधान नही हो रहा है।
