1.बाबा चीरपड़नाथ जी की बगीची में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ टुडे-गौरव पथ रोड़ पर स्थित बाबा चीरपड़नाथ जी की बगीची में भोले की फ़ौज करेगी मौज द्वारा नवरात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन माता का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिनि 108 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवा उपहार दिए जाएंगे। वहीं मंदिर परिसर में हनुमान कुदाल एडं पार्टी द्वारा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय रामचरित मानस का नवपरायण पाठ किया जाएगा। पाठ में स्वयं का आसन लगाकर बैठना पाठ करना नि:शुल्क रहेगा। पाठ करने के लिए श्रद्धालु 9828822019 व 9828198170 नंबरो पर संपर्क कर अपना स्थान पंजीकरण करवा सकते है। भोले की फौज करेगी मौज के कार्यकर्ता आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।

2. क्षेत्र के गांव बाना से 4 अक्टूबर को धूमधाम से रवाना होगा सालासर पैदल यात्री संघ।
श्रीडूंगरगढ़ टुडे-क्षेत्र के गांव बाना से आगामी 4 अक्टूबर को सालासर बालाजी के दर्शनार्थ के लिए सालासर पैदल यात्री संघ रवाना होगा। संघ संचालक मास्टर सत्यनारण बाना ने बताया कि 4 अक्टूबर की सुबह 8.15 बजे श्रीबालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद संघ धूमधाम से रवाना होगा सदस्यों ने यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है। अध्यक्ष श्रीराम बाना व सचिव प्रेमसुख स्वामी ने बताया कि जिम्मेदार सदस्यों को व्यवस्था संबंधी कार्य सौंपे जा रहें है। वहीं बाना सहित आस पास के गांवो के सदस्य जो सालासर बालाजी के दर्शन धोक लगाने पैदल जाना चाहे वे 7742751103 पर या 9829998875 पर संपर्क कर अपने नाम का पंजीकरण करवा सकते है।

3.बंगाली दुर्गा पूजन का चार दिवसीय आयोजन 28 सितंबर से ,होंगे अनेक आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टुडे- शारदीय नवरात्र के पर्व पर बिग्गा बास में लगातार चौथी बार बंगाली समाज द्वारा दुर्गा पूजा स्थापना की जाएगी। बंगाली समाज के युवाओं द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है व परंपरागत रूप से यहां दुर्गा पूजा की जाएगी। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर मूर्ति पूजा, विशेष आरती का आयोजन होगा तथा 2 अक्टूबर को विधि विधान माँ सिंदूर पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन का आयोजन होगा। बिग्गा बास पेड़ीवाल भवन (बाबा हरिराम जी मन्दिर) के पास में सजने वाले इस पूजा पांडाल में चारों ही दिन बंगाली दुर्गा नृत्य सहित डांडिया व गरबा का आयोजन होगा।
