श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि पूनरासर धाम भी अयोध्या के राम मंदिर और सालासर धाम के समान भव्य रूप में विकसित हो।
आज विधायक निवास कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़ में श्री पूनरासर हनुमान जी ट्रस्ट (कोलकाता) के ट्रस्टी एवं विभिन्न सेवा समितियों के प्रतिनिधियों ने विधायक सारस्वत का अभिनंदन किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रतिनिधि श्री मोटू महाराज हर्ष, श्री सम्पत पारीक, श्री तुलसीदास पुरोहित, श्री रमेश कुमार व्यास, श्री सुभाष आचार्य व डॉ. गिरिराज हर्ष सहित अनेक जन उपस्थित रहे।
प्रतिनिधियों ने बताया कि विधायक सारस्वत के सहयोग से इस वर्ष 2025 के भादवा मेले में प्रशासन का अभूतपूर्व सहयोग मिला। उपखंड अधिकारी और पुलिस प्रशासन ने लगभग एक माह तक सक्रिय सहयोग दिया, जिसके कारण तीन दिवसीय मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने बिना अव्यवस्था के सहज रूप से पूनरासर हनुमान जी के दर्शन किए।
अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक सारस्वत ने कहा कि विधायक होने के नाते यह उनका दायित्व है कि क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर मेलों के समय सरकार व प्रशासन की व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। पूनरासर धाम बीकानेर ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है और इसे भव्य स्वरूप दिलाना उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में अभिनंदन पत्र का वाचन महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के उप कुलसचिव डॉ. गिरिराज हर्ष ने किया। इस अवसर पर परायण समिति के महेंद्र चूरा, राजकुमार व्यास, रामचंद्र आचार्य, मारूति जनसेवा ट्रस्ट से श्री गोविन्द लाल व्यास, रोहित व्यास, वेद नारायण, मनमोहन, बाल मुकन्द सेवा समिति से चंद्र शेखर हर्ष, सरजू नारायण पुरोहित, किशोर व्यास, बालकिशन व्यास, अशोक रंगा व नारायण भादानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
ट्रस्टी श्री बजरंग लाल पारीक और सरपंच श्री माननाथ जी ने भी विधायक सारस्वत का आभार व्यक्त किया। अंत में विधायक के अभिनंदन हेतु उपस्थित ट्रस्टियों और श्रद्धालुओं को हनुमान जी का दुपट्टा भेंट किया गया।




