Menu
आचार्य तुलसी का 112वां जन्मदिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गयासाध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में हुआ भावपूर्ण आयोजन  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भास्करानंद जी महाराज का होगा सानिध्य प्राप्त  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  23 अक्टूबर 2025,गुरुवार भाई दूज की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित कुछ विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कल आयेंगे बीकानेर, माचरा ने की मुलाकात।  | 

पिछले 2 महीने से गम्भीर घायल राज्य पशु ऊंट को इलाज के लिए भेजा सिरोही, नही मिला प्रशासनिक सहयोग जीवप्रेमियों ने जताई चिंता

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 सितंबर 202

कृषि मंडी श्रीडूंगरगढ़ परिसर के पास पिछले तकरीबन दो माह से  आगे के पैर से गंभीर रुप से घायल राज्य पशु ऊंट को  आखिरकार सिरोही स्थित पीपल फ़ॉर एनिमल संस्था के आश्रय स्थल में नया जीवन मिला है।

जानकारी के अनुसार की दयनीय स्थिति व  कीड़े पड़े होने व भयंकर बदबू दार घाव की  स्थिति पर आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की मोबाइल उपचार टीम ने कई बार इलाज किया लेकिन आश्रय स्थल ना मिलने व नित्य उपचार ना होने के चलते स्थिति बिगड़ती गयी इस पर समिति ने पशु चिकित्सालय, उपखंड प्रशासन, जिला कलेक्टर, राजुवास वेटनरी बीकानेर एवं राष्ट्र ऊंट अनुसंधान केंद्र व मुख्यमंत्री कार्यालय तक को अगस्त से लगातार संपर्क किया व  मेल के जरिये  सूचना दी परन्तु कोई समाधान नही  मिला। इसी बीच समिति ने  सिरोही के पीपल फ़ॉर एनिमल संस्था के संस्थापक चंद्रभान मोटवानी को वीडियो भेजकर स्थिति  बताई उन्होंने बिना किसी शर्त तुरंत दाखिले की सहमति दी इसके बाद 20 सितंबर को   समिति के अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में   रेस्क्यू कर डॉ. दीनू खान  से प्राथमिक उपचार व रोड परमिशन बनाकर श्रीडूंगरगढ़ से भारतमाला होते हुए करीब 12 घंटे की ट्रैवलिंग व 550 किमी की यात्रा कर आज सुबह सिरोही PFA के शेल्टर में शिफ्ट किया गया इस दौरान यात्रा का वाहन खर्च समिति ने ही वहन किया और सिरोही  की संस्था ने समिति से कोई शुल्क नही लिया अध्यक्ष जतनसिंह ने समस्त पीपल फ़ॉर एनिमल सिरोही टीम का आभार प्रकट किया व बताया कि आश्रय के साथ साथ वहाँ पहुंचते ही ऊंट के   पैर का ऑपरेशन कर कीड़े निकाल कर व मरहम पट्टी की गई। जिससे उसे काफी राहत मिली

प्रवक्ता राज सुथार ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में रेस्क्यू के समय शूरवीर मोदी जतनसिंह, मनोज डागा, इंद्रसिंह नेमाराम, पुरखाराम, कैलाश, हरि, करण, श्याम सैन, दिनेश प्रजापत सहित अनेक सेवादारो ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में शिफ्ट कर चालक नरपतसिंह एंव शूरवीर मोदी  ऊंट को सुरक्षित सिरोही शिफ्ट करवा कर आए।

समिति ने  प्रशासनिक स्तर पर सहयोग न मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए रोष जताया और  कहा कि  राज्य पशु होने के बावजूद ऐसी परिस्थितियां बेहद विडंबनापूर्ण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब