श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितंबर 2025
राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले व्यवस्थापकों ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राकेश सारण के नेतृत्व में हुए इस एक दिवसीय विरोध में व्यवस्थापकों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना असंतोष जताया।

श्रीडूंगरगढ़ व्यवस्थापक यूनियन अध्यक्ष गोविंद पारीक ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अब तक लंबित ब्याज समितियों का निस्तारण नहीं हुआ है। साथ ही वर्षों से स्क्रीनिंग प्रक्रिया अधूरी पड़ी है, जिससे योग्य व्यवस्थापकों को पदोन्नति का हक नहीं मिल रहा। इसके अलावा, वेतन संबंधी कैडर व्यवस्था लागू न होने से कर्मचारियों को लगातार आर्थिक असमानता झेलनी पड़ रही है।

व्यवस्थापकों ने मांग रखी कि ऋण पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर व्यवस्थापकों की भर्ती की जाए, ताकि कार्यप्रणाली मजबूत हो और बेरोजगारी की समस्या भी दूर हो सके।
कर्मचारियों ने सरकार और सहकारिता विभाग को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में रामनिवास नेण, कल्याण सिंह, लिखमाराम तर्ड, विशनदास स्वामी, रामस्वरूप गोदारा, राजू चोटियां, भागीरथ बाना, डूंगराराम गोदारा, डूंगर सिंह, मालाराम बाडेला, रेवंतराम, भवानी शंकर, राजेश कुमार सहित क्षेत्र की सभी समितियों के व्यवस्थापक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।