श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितम्बर 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने भवन निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट एवं बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया जिस पर चर्चा की गई ।
संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में लाइब्रेरी का शुभारंभ
1 लाइब्रेरी का शुभारंभ- संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य एवं उपस्थित समाज के गणमान्य जनों द्वारा लाइब्रेरी का सुभारम्भ किया गया ।
2 आय व्यय का अनुमोदन– बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने 3.23करोड़ की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसकी समीक्षा की गई ।
3 कमरा निर्माण– स्वर्गीय श्रीमती ज्यानी देवी एवं स्वर्गीय चुन्नाराम जी ज्यानी लिखमादेसर की स्मृति में सुपुत्र देवाराम, भगवानाराम ज्यानी ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की ।
4 बैठक में आगामी 28 एवं 29 सितम्बर को लोकनायक लूणाराम जी सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई ।
5 बैठक में स्वर्गीय ज्ञानीराम जी गोदारा दुसारणा पिपासरिया की स्मृति में पुत्र रामेश्वर लाल एवं पौत्र राजपाल गोदारा द्वारा 1.01 लाख रुपये सहयोग की घोषणा ।
6 बैठक में पूर्व सरपंच स्वर्गीय मालाराम जी जाखड़ इन्दपालसर हिरावतान की स्मृति में घोषित कमरा निर्माण की राशि 5.41लाख रुपये का पुत्र एडवोकेट राजुराम जाखड़ मैनेजमेंट को चैक सौंपा ।
7 स्वर्गीय भूराराम जी सेरडिया दुसारणा बड़ा की स्मृति में घोषित 1.01लाख रुपये सहयोग राशि पौत्र सुशील सेरडिया ने मैनेजमेंट को सौंपी ।
8 बालिका छात्रावास में सी सी टी वी कैमरे हेतु बीरबलराम, रामलाल पुत्र हिम्मताराम जाखड़ बेनिसर ने 1.25लाख रुपये राशि मैनेजमेंट को सौंपी ।।।
9 दोनों छात्रावासों की चल रही शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई ।
बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दानदाताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के माध्यम से युग निर्माण की आधारशिला रखी है, जिसमें आने वाले समय में मजबूत शिक्षा व्यवस्था होगी । आर्य ने संस्था के गौरवशाली इतिहास हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया ।
बैठक में रिटायर्ड तहसीलदार चन्द्राराम कुकणा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, मोडाराम तरड़, मोहनराम कुलड़िया चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, पुरखाराम कुकणा रामचन्द्र गोदारा, सरपंच जसवीर सारण, एडवोकेट राजुराम जाखड़, हिम्मताराम जाखड़, भंवरलाल खिलेरी, नेमाराम तरड़, डूंगरराम गोदारा, गणेश पोटलिया, रामचन्द्र गीला, मुखराम खिलेरी, रामलाल जाखड़, दीपाराम खिलेरी, बीरबल जाखड़, हनुमान महिया, ओमप्रकाश, दयानन्द बेनीवाल, श्याम सारण, देवाराम ज्याणी, भगवानाराम ज्याणी, गोपाल खिलेरी, हरलाल भाम्भू, ओमप्रकाश गोदारा सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।


