श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 सितंबर 2025
श्री डूंगरगढ़ निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के विशेष प्रयासों से अब श्री डूंगरगढ़ स्टेशन पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार वंदे भारत ट्रेन का डूंगरगढ़ में ठहराव किए जाने की मांग उठाई जा रही थी। इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की और उनकी सहमति के बाद आज से ट्रेन के डूंगरगढ़ ठहराव को हरी झंडी मिल गई है। विदित रहें ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की स्वीकृति देने पर राज्यमंत्री सुथार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से आभार जताते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई। दी।
