श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बें के बिग्गा बास वार्ड नं.17 काली चौक पर आज रात्रि माँ करणी के गुणगान का भव्य आयोजन होगा। दुर्गेश मारू ने बताया कि माँ काली मित्र मंडल देशनोक पैदल यात्रा संघ के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज रात्रि 9 बजे से “एक शाम माँ करणी के नाम” भव्य जागरण का आयोजन होगा। मण्डल के सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचने की अपील की है।