श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 सितंबर 2025
श्री डूंगरगढ़/ नेशनल हाइवे पर कुछ देर पहले चलती पिकअप से एक गद्दा गिर गया जो सातलेरा गांव निवासी एक युवक को मिला है।मिली जानकारी के मुताबिक श्री डूंगरगढ़ से रतनगढ़ की तरफ जा रही पिकअप से सातलेरा बस स्टैंड पर एक गद्दा गिर गया।उसी समय बस से उतरी सवारी सत्यनारायण की नजर गद्दे पर पड़ी लेकिन तब तक पिकअप आगे निकल चुकी थी सत्यनारायण ने गद्दा उठाकर सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर तावनियाँ को संभला दिया । तावनियां ने बताया कि अगर किसी का गद्दा गिरा है तो वो मोबाइल नंबर 9928023965 पर संपर्क कर सकते है।तावनियां ने बताया कि गद्दा उनके पास सुरक्षित रखा हुआ ।