श्रीडूंगरगढ़ टूडे 25 सितंबर 2025 (गौरी शंकर सारस्वत सातलेरा की विशेष रिपोर्ट)
जाखड़ समुदाय के कुल देवता गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का दो दिवसीय मेला शीश देवली धाम रीड़ी एवं शौर्यपीठ धड़ देवली धाम रोही बिग्गा में 4 अक्टूबर से शुरू होगा।इसी दिन वीर बिग्गाजी महाराज का दोनों धाम पर रात्रि विशाल जागरण का आयोजन होगा ।
वीर बिग्गाजी महाराज की शौर्य पीठ धड़ देवली धाम सहित शीश देवली धाम रीड़ी में तैयारियां परवान पर चल रही हैं।वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान रोही बिग्गा के भीम जाखड़ ने बताया कि 4 अक्टूबर को रात्रि यहां विशाल भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध एवं परंपरागत भजन गायिका अर्चना देवी एवं रमेश बांगड़वा एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज का यशोगान किया जाएगा। यहां 5 अक्टूबर को विशाल मेला भरेगा जिसमें देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगेगा ।बिग्गा सातलेरा से दो किमी दूर उतर दिशा रोही स्थित धड़ देवली धाम सहित शीश देवली धाम रीड़ी में साल में दो बार चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तथा आसोज शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी को विशाल भजन संध्या एवं मेले का आयोजन होता है जिसमें गुजरात,बाड़मेर,मारवाड़ ,पाली ,जोधपुर ,नागौर,श्री गंगानगर,हनुमानगढ़,पंजाब,हरियाणा,सहित देश के कोने कोने से हजारों की तादाद में वीर बिग्गाजी महाराज के अनुयायी पहुंचते है।दो दिवसीय मेले एवं जागरण को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।मंदिर परिसर को रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजाया जा रहा है।
इसी प्रकार सातलेरा गांव स्थित करणी माता मंदिर पर आज रात्रि को आयोजित विशाल भव्य रात्रि जागरण का आयोजन शुरू हो गया है।इस भव्य जागरण में कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा मां करणी के भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है।
