श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 सितंबर 2025
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सहकारी विकास समिति की 8 वीं बैठक का आयोजन हुआ। समिति की बैठक में सहकारी सदस्यता अभियान के तहत 20 नवीन ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार कैलाश चंद्र सैनी ने बताया कि जिले में कुल 61 ग्राम पंचायतें ऐसी थी जिनमें ग्राम सेवा सहकारी समिति का गठन नहीं हुआ है। शुक्रवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में 20 ग्राम पंचायतों में इनके गठन का अनुमोदन कर दिया गया। शेष 41 ग्राम पंचायतों मे इनके गठन की कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के एमडी मोहम्मद फारूख ने बताया कि जिले में कुल 12 केन्द्रीय सहकारी बैंक है। जिनमें से 04 के पास खुद की बिल्डिंग है। अन्य 03 जगहों श्रीडूंगरगढ़, बज्जू और पूगल में केन्द्रीय सहकारी बैंक के लिए ऐसी सरकारी बिल्डिंग अलोट करने को लेकर चर्चा हुई जो अभी किसी उपयोग में नहीं ली जा रही।
वहीं लूणकरणसर में कृषि उपज मंडी में बैंक के लिए इयर मार्क भूखंड को बैंक को आवंटित करने को लेकर चर्चा भी हुई।