श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 सितंबर 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति गौशाला का शुक्रवार को जिला कलेक्टर की अनुपालना में पंचायत समिति विकास अधिकारी मनोज कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष तंवर व डॉक्टर सुनील बोधीया ने भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान गौशाला कमेटी के प्रबंधक अगर सिंह एवं गौशाला अध्यक्ष ,सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह एवं गौशाला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। भौतिक सत्यापन के दौरान गौशाला के सभी दस्तावेज पूर्ण रूप से सही मिले पशु गणना के आधार पर सही पाए गए। गौशाला की सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सही मिली भौतिक सत्यापन करते हुए विकास अधिकारी मनोज कुमार गौशाला की सराहना करते हुए बताया कि सभी व्यवस्थाएं अच्छी है। डॉक्टर आशीष तंवर,डॉक्टर सुनील बोधिया ने जांच के दौरान गौशाला की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित बताते हुए कहा गौशाला में गोवंश के लिए मेडिकल स्टोर, चारा का पूरा प्रबंध एवं पौष्टिक आहार, स्वच्छ पानी, संपूर्ण छाया गोवंश के लिए बड़े टेंट कूलर आदि की व्यवस्थाएं देखते हुए गौशाला कमेटी की सराहना की। गौशाला मैनेजमेंट टीम के सदस्य सूरत के युवा उद्यमी राम प्रताप गोदारा पीपासरिया के जन्मोत्सव पर गौशाला कमेटी ने गोवंश को गुड़ का पवन भोग लगाकर जन्म दिवस मनाया दिनेश कुमार छाजेड़ बैंगलोर ने जन्मोत्सव पर गोवंश को मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर जन्म दिवस मनाया । गौशाला में आज शारदीय नवरात्र के पंचम दिवस पर गौसखा देवेंद्र कुमार हनुमानगढ़ के द्वारा गो वंश को भंडारा किया गया।



