श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 सितंबर 2025
क्षेत्र के गांव सुरजनस से एक दुःखद खबर सामने आई है। जहाँ एक 25 वर्षीय युवक का पैर फिसलने से कुंड में गिरने से मौत हो गई है। गांव सुरजनसर की रोही में खेत में सोमवार शाम को युवा शंकर पुत्र सोहनराम मेघवाल कृषि मैरी करने के बाद प्यास लगने पर वह पानी के बने कुंड में पानी निकालने गया। उसका पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। ड्यूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल भगवानाराम दल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को बाहर निकलवाया। रात को शव उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं अस्पताल में आगामी कार्रवाई हैड कांस्टेबल देवाराम द्वारा करवाई जा रही है।