श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 अक्टूबर 2025
आज बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के जनसुनवाई सेवा केंद्र का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में भाजपा प्रेदश अध्यक्ष का बड़ी फूल माला पहनाकर सम्मान किया तथा राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश को दीप प्रज्वलित कर हुई
इस अवसर पर बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, बीकानेर देहात ज़िलाध्यक्ष श्याम पंचारिया श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, नोखा पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, नारायण चोपड़ा, सत्यप्रकाश आचार्य, संगठन जिला प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत, ओम सारस्वत मीडिया संभाग संयोजक मुकेश आचार्य, सोशल मीडिया के कोजुराम सारस्वत, आईटी के सुशील आचार्य, गोपाल गहलोत, शशि शर्मा, दीपक पारीक, जोगेंद्र शर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।






