श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
श्री कुम्हार महासभा जिला बीकानेर के चुनाव मोहता भवन बीकानेर में सम्पन्न हुए जिसमें कुल दो उम्मीदवारों के बीच चुनाव हुआ। जिला कोर कमेटी बीकानेर की सातों विधानसभा की कार्यकारणी के कुल 147 वोट/सदस्यों का पंजीयन किया हुआ है। 147 वोटो में से 130 वोट पोल हुए जिसमें से मूलचंद बोरावड़ को 124 वोट और राज कुमार कालोड को 6 वोट मिले मूलचंद बोरावड़ 118 वोटों से विजय हुए। चुनाव में श्रीकुम्हार महासभा श्रीडूंगर गढ़ विधानसभा के निम्न सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें अध्यक्ष रामचंद्र छापोला,सचिव बाल चंद मिनोठिया, रमेश बासनीवाल, रामानंद बासनीवाल, बाबूलाल बड़मुंडा रामलाल लखेसर, महावीर अड़ावलिया गणेशमल सारडीवाल ,विनोद कुमार घोड़ेला, नानूराम कुचेरिया, गणेशमल घंटेलवाल, सुभाष कुलचानिया, पवन बोरावड़, बनवारीलाल निमिवाल मोमसर, तरुण छापोला हुकमाराम बादनूं ,जीवनराम सारडीवाल , बजरंग गैदर ने अपना कीमती समय निकल कर मत डाला।



