श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
गांव दुलचासर के गाजण माता मंदिर में बुधवार को महानवमी के अवसर पर माँ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर माता के मन्दिर की भव्य सजावट की गई। तथा माता का दिव्य श्रृंगार किया गया। पुजारी जेठाराम जाजड़ा ने जोत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई। मन्दिर में गांव दुलचासर सहित सुडसर, टेऊ देराजसर, गोपालसर, कोटासर सहित अनेक गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाजण माता का जन्मोत्सव मनाने के लिए पहुंचे। इस अवसर पर महिलाओं ने डीजे और ढोल की धून पर घुमर नृत्य कर भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। परिसर में आतिशबाजी भी की गई। रेवंत सेन सूडसर, देवीसिंह पड़िहार कोटासर, आसुसिंह गोपालसर आयोजन सहयोगी रहें व पूरे परिवार सहित माँ के दर्शन किए। रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि दुलचासर के समस्त ग्रामवासी इस जन्मोत्सव के आयोजन में शामिल हुए। और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।



