श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 अक्टूबर 2025
इस कार्यकारिणी गठन की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर रविदासाचार्य माननीय श्री सुरेश राठौड़ (पूर्व मंत्री, हरिद्वार, उत्तराखंड) तथा संगठन महामंत्री श्री सूरज भान कटारिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार की गई।
नए पदाधिकारियों की नियुक्तियों को औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष का वक्तव्यप्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मेघवाल ने कार्यकारिणी के गठन की घोषणा करते हुए सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यकारिणी गुरु रविदास जी के बताए मूल्यों एवं आदर्शों—समता, मानवता और भाईचारा—की प्रेरणा लेकर समाज में नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज में शैक्षिक उन्नति, सामाजिक जागरूकता, सेवा भाव और आपसी एकता को आगे बढ़ाना है। इसका नेतृत्व अब ऐसे प्रतिनिधि कर रहे हैं जो समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।संगठन की दिशा और उद्देश्यकार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारी संगठन की मर्यादा और सिद्धांतों का पालन करेंगे। वे समाजसेवा, शिक्षा और जनजागरण के कार्यों को गति देंगे।
विशेष रूप से राज्य में वंचित वर्गों के लिए शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराने और सामाजिक समानता का वातावरण निर्मित करने पर संगठन का ध्यान केंद्रित रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल मेघवाल ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राजस्थान में संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनाया जाएगा, ताकि गुरु रविदास जी का विचार और संदेश गाँव-गाँव तथा जन-जन तक पहुँच सके। उन्होंने यह भी अपील की कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिकता के भाव से जुड़कर संगठन की प्रगति में योगदान दें। समाज में संदेशइस नई कार्यकारिणी के गठन से समाज में उत्साह और विश्वास का संचार हुआ है। संगठन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज की सेवा करना ही प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।
नई कार्यकारिणी प्रदेश में शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और भाईचारे के विस्तार के लिए योजनाबद्ध कार्यक्रम भी संचालित करेगी।

