श्रीडूंगरगढ़, 2 अक्टूबर 2025
अणुव्रत सप्ताह के दूसरे दिन अहिंसा दिवस के अवसर पर अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम मालू भवन में साध्वी संगीतश्री जी एवं डॉ. परमप्रभा जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
साध्वी संगीतश्री जी ने अपने उद्बोधन में जीवन में सहिष्णुता, विनम्रता और अहिंसा के भावों को अपनाने की प्रेरणा दी। आयोजन प्रभारी मनोज गुसाईं ने बताया कि प्रतियोगिता में 9 विद्यालयों से 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने “अहिंसा एवं नशामुक्त जीवन” विषय पर मनमोहक चित्र प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल में शिक्षाविद् रूपचंद सोनी एवं पत्रकार कपिला स्वामी शामिल रहे। विजेताओं को समिति अध्यक्ष सुमति पारख, उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, मनोज गुसाईं, केएल जैन, पवन सेठिया, अशोक झाबक, चमन श्रीमाल एवं मुकेश स्वामी ने पुरस्कार प्रदान किए। निर्णायकों को भी स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान : प्रतिज्ञा सोनी (संस्कार इनोवेटिव स्कूल)
द्वितीय स्थान : निकुंज सारस्वत (संस्कार इनोवेटिव स्कूल)
तृतीय स्थान : वीणा नाई (सनफ्लावर पब्लिक एकेडमी)
सांत्वना पुरस्कार : अवंतिका सारस्वत (संस्कार इनोवेटिव स्कूल) एवं सुहानी (ज्ञानदीप पब्लिक एकेडमी)
प्रतियोगिता में संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, एजी मिशन स्कूल, जयपुर पब्लिक स्कूल, सेसोमूं स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक एकेडमी, महाराणा प्रताप सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सनफ्लावर पब्लिक एकेडमी, श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी स्कूल और श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में उपस्थित गोपाल शर्मा, विवेक उपाध्याय, दुर्गाप्रसाद पालीवाल, कांतिप्रकाश दर्जी, डॉली भंसाली, प्रमोदी शर्मा एवं हीरालाल का भी सम्मान किया गया।
सभी बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। संचालन केएल जैन ने किया तथा अंत में समिति अध्यक्ष सुमति पारख ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कल दिनांक 03 अक्टूबर को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मालू भवन में सुबह 8:30 बजे मनाया जाएगा।


