श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अक्टूबर 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति गौशाला में शुक्रवार को पापाकुंशा एकादशी पर दानदाताओं बढ़ चढ़कर घोषणा की मुंबई प्रवासी सुरेंद्र कुमार छाजेड़ अपने परिवार सहित गौशाला पधारकर गौशाला का अवलोकन कर गौ वंश को गुड़ का पावन भोग लगाया। गंगाशहर निवासी राजेंद्र कुमार जोशी एवं पारेवड़ा निवासी कैलाश कुमार बजरंग लाल सुथार में गौवंश को गुड़ खिलाकर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया । कैलाश कुमार एवं बजरंग लाल सुथार अपने परिवार सहित गौशाल पधार कर गौशाला का भ्रमण किया। गोशाला कमेटी के मांगीलाल सुथार एवं गौशाला के सदस्यों ने सभी दानदाताओं को दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति समर्पित कर सम्मान करते हुए आभार जताया


