श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अक्टूबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में शुक्रवार को पापाकुंशा एकादशी पर आशाराम मुंधड़ा परिवार से आरती, पूजा और माया गौशाला में पधारकर गौशाला का अवलोकन कर गौशाला की गौमाताओं को गुड़ का भोग अपने हाथों से लगाया सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि गुड़ का भंडारा वितरण में अखेचन्द मुंधड़ा एवं उनकी धर्मपत्नी तथा जगदीश प्रसाद मुंधड़ा ने सहयोग किया। गौशाला समिति ने सभी दानदाता एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
