Menu
संघ के 100 वर्ष : ‘ध्येय यात्रा के 100 वर्ष’ पुस्तक का विमोचन, स्वयंसेवक घर-घर पहुंचाएंगे  |  सड़क हादसा: बाइक टकराई डिवाइडर से बाइक सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  गृहमंत्री अमित शाह से मिले ईको भारत संस्थापक सम्पत सारस्वत बामनवाली  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  24 अक्टूबर 2025,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  | 

गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का बिग्गा रीड़ी में दो दिवसीय मेला आज से,उमड़ेगा आस्था का सैलाब शाम को होगा विशाल भव्य जागरण यात्रियों के जत्थे पहुंचने शुरू

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ 4 अक्टूबर 2025 ( धड़ देवली धाम रोही बिग्गा से गौरी शंकर सारस्वत की विशेष रिपोर्ट )बिग्गा

सातलेरा गांव से दो किमी दूर रोही स्थित जाखड़ समुदाय के कुल देव गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की शौर्य पीठ धड़ देवली धाम पर असोज शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तिथि को लगने वाले दो दिवसीय मेले का भव्य आगाज आज शुरू हो गया है।श्री वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसीय मेले की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।दो दिवसीय मेले के पावन अवसर पर पूरे मंदिर परिसर सहित वीर बिग्गाजी महाराज के निज मंदिर,पीथल माता मंदिर ,देवली धाम को शानदार रोशनी से सजाया गया है।आज रात्रि को वीर बिग्गाजी महाराज के नाम रात्रि विशाल भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध परंपरागत भजन गायिका अर्चना देवी एवं रमेश बांगड़वा एंड पार्टी द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों कथा की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी।वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्यपीठ धड़ देवली धाम में दो दिवसीय मेले के दौरान पंजाब हरियाणा श्री गंगानगर हनुमानगढ़ राजगढ़ दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र,बाड़मेर पाली जोधपुर नागौर सहित देश के कोने कोने से हजारों की तादाद में पैदल,वाहनों से श्रद्धालु पहुंचेंगे ।श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन के लिए वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा बैरिकेटिंग की गई है।श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो जिसके लिए बिजली ,पानी,लंगर मेडिकल,आपातकालीन सेवा की माकूल व्यवस्था की गई है।श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर परिसर में बने सभी कमरों को खोल दिया गया है।दो दिवसीय मेले को देखते हुए काफी संख्या में प्रसाद,खिलौने,मनिहारी,चाय,नाश्ता कृषि औजार सहित विभिन्न प्रकार की अस्थाई दुकानें सज गई हैं।दो दिवसीय मेले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

सीसीटीवी कैमरों से रहेगी पैनी नजर

दो दिवसीय मेले में आने वाले भक्तों की सुरक्षार्थ पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरों से बारीकी से नजर रखी जा रही है।साथ ही पुलिस के जवानों सहित वीर बिग्गाजी सेवादल के कार्यकर्ता भी मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं।सातलेरा व बिग्गा गांव से मंदिर तक दो किलोमीटर की दूरी में पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा ।श्रद्धालुओं की सेवा में आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने भी पलक पावडे बिछा दिए है।

भंडारे का आयोजन

मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान द्वारा महा प्रसादी एवं निःशुल्क भंडारे का आयोजन रखा गया है।

रीड़ी संवाददाता के अनुसार

वीर बिग्गाजी महाराज की शीश देवली धाम रीड़ी में भी दो दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ आज से शुरू हो गया है।शीश देवली धाम रीड़ी में मंदिर को विशेष रोशनी से सजाया गया है।आज शाम को यहां एक शाम श्री वीर बिग्गाजी महाराज के नाम रात्रि विशाल जागरण का आयोजन होगा जिसमें सुप्रसिद्ध कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज का यशोगान किया जाएगा।वीर बिग्गाजी महाराज की शौर्य पीठ धड़ देवली धाम एवं शीश देवली धाम रीड़ी में शुक्रवार से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं।

वीर बिग्गाजी महाराज के दो दिवसीय मेले के अवसर पर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से जगमग मंदिर परिसर ।फोटो रामलाल बिग्गा
वीर बिग्गाजी महाराज की शौर्य पीठ धड़ देवली धाम में दिव्य ज्योत के दर्शन । फोटो गौरी शंकर तावनियाँ सातलेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब