Menu
संघ के 100 वर्ष : ‘ध्येय यात्रा के 100 वर्ष’ पुस्तक का विमोचन, स्वयंसेवक घर-घर पहुंचाएंगे  |  सड़क हादसा: बाइक टकराई डिवाइडर से बाइक सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  गृहमंत्री अमित शाह से मिले ईको भारत संस्थापक सम्पत सारस्वत बामनवाली  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  24 अक्टूबर 2025,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  | 

संघ के शताब्दी वर्ष पर विभिन्न मंडलों में विजयदशमी उत्सव व पथ संचलन आयोजित

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 अक्टूबर 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मंडल एवं बस्ती अनुसार विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को हेमासर, पूनरासर एवं आड़सर बास क्षेत्रों में उत्सव संपन्न हुए।

हेमासर मंडल (बेनीसर, भोजास, लखासर, हेमासर, गजपुरा) का उत्सव बेनीसर गांव में, पूनरासर मंडल (मनकरासर, राजपुरा, समंदसर, पूनरासर) का उत्सव पूनरासर गांव में तथा आड़सर बास बस्ती का उत्सव आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया गया।

सभी स्थानों पर शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। बौद्धिक सत्रों में वक्ताओं ने संघ की विकास यात्रा, उपहास और विरोध के कालखंड, सामाजिक स्वीकृति की प्रक्रिया, संघ के विस्तार, पंच परिवर्त तथा आगामी कार्यक्रमों 1 से 16 नवंबर  तक चलने वाले व्यापक गृह संपर्क अभियान और 20 जनवरी से 10 फरवरी तक मंडल/बस्ती अनुसार होने वाले हिंदू सम्मेलन – के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

पूनरासर में मोमासर खंड कार्यवाह ओमप्रकाश लखारा, आड़सर बास में बीकानेर विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख गंगासिंह, तथा बेनीसर में बीकानेर विभाग कार्यवाह प्रदीप कुमार ने बौद्धिक सत्र में मार्गदर्शन दिया।

पूनरासर ग्राम में कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनाथ जाखड़ ने की। उत्सवों में स्वयंसेवकों के साथ बड़ी संख्या में समाजबंधु और भगिनियां भी उपस्थित रहे।

पथ संचलन के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

इसी क्रम में रविवार को जाखासर मंडल का विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन जाखासर गांव में, लिखमादेसर मंडल का कार्यक्रम लिखमादेसर गांव में तथा सेरूणा मंडल का आयोजन सेरूणा गांव में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब