श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 अक्टूबर 2025
राज्य सरकार ने युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना’ प्रारंभ की है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को वित्तीय संस्थानों के माध्यम से मार्जिन मनी एवं ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर के महाप्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत पात्र युवाओं को स्वयं का नया उद्यम स्थापित करने या मौजूदा उद्योग के विस्तार, विविधीकरण अथवा आधुनिकीकरण के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ 18 से 45 वर्ष तक के आवेदक उठा सकते हैं।
🔹मार्जिन मनीः 25 प्रतिशत या अधिकतम ₹5 लाख (जो भी कम हो)।
🔹ब्याज अनुदानः ₹1 करोड़ तक के ऋण पर 8% एवं ₹1 से ₹2 करोड़ तक के ऋण पर 7%।
🔹विशेष लाभः महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इकाइयों, तथा कार्डधारक बुनकरों और शिल्पकारों को ₹1 से ₹2 करोड़ के ऋण पर 1% अतिरिक्त ब्याज अनुदान दिया जाएगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि इच्छुक आवेदक एसएसओ पोर्टल पर ‘विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना’ के ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, रानी बाजार चोपड़ा कटला, बीकानेर से प्राप्त की जा सकती है।