श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 अक्टूबर 2025
1.कोलायत में मालगाड़ी के डिब्बे उतरे पटरी से, देखें वीडियो
मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतर जाने की खबर सामन आयी है। घटना कोलायत क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर चानी-कोलायत के बीच हादसा हुआ है। जहां पर अचानक से मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए और इधर-उधर हो गए। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के डिब्बे क्षतिग्रस्त होते हुए रेलगाड़ी से अलग हो गए हालांकि फिलहाल किसी भी तरह के जनहानि की जानकारी नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और हादसे की जांच में जुटी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर और कोलायत स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के अवपथन के कारण गाड़ी संख्या 14704 लालगढ़-जैसलमेर रेल सेवा को 7 अक्टूबर 2025 को रद्द किया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा दुर्घटनास्थल पर राहत एवं पुनः पटरी बहाली कार्य तेजी से जारी है।

2.दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग,जिंदा जला चालक
दो ट्रकों में भिड़ंत हो जाने और आग लग जाने से एक ड्राइवर के जिंदा जल जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के राजमार्ग-62 की है। जहां पर आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास आमने-सामने से आ रहे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत के बाद दोनो ट्रकों में आग लग गयी और एक ट्रक का चालक जिंदा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। फिलहाल जिंदा जलने वाले चालक के शिनाख्त नहीं हो पायी है। भिड़ंत के बाद आग की लपटें दूर-दूर तक देखी गयी।
3.नोखा के श्यामजी हनुमान जी मंदिर में चोरी
इस बार चोरों ने एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना पांच अक्टूबर को नोखा के जोरावरपुरा स्थित श्यामजी हनुमानजी मंदिर में हुई। इस संबंध में पुजारी मांगीलाल जोशी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।पुजारी ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात व्यक्ति मंदिर के चेनल गेट पर लगा ताला तोड़कर मंदिर से चांदी के छतर, मुकुट वजन करीब 10 किलो, चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.आधार कार्ड में पता व फोटो बदलकर की धोखाधड़ी, दूसरे मकान का फोटो चस्पा कर उठा लिया ऋण
फर्जी तरीके से आवेदन कर ऋण प्राप्त करने का मामला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीरमसर जिला नागौर हाल बालाजी नगर पुलिस थाना नोखा निवासी छगना देवी पत्नी रुपाराम जाट ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए नोखा निवासी कौशल्या कंवर पत्नी नरेंद्र सिंह, नागौर निवासी सुमित पुत्र प्रभुराम, सोनू कुमार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी से प्रार्थिया के पति के आधार कार्ड में असल पता बीरमसर नागौर को परिवर्तित करके संशोधन पता रोडा गांव का कर दिया तथा प्रार्थिया के नाम से ऋण हेतु फर्जी आवेदन कर उस पर प्रार्थिया के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर प्रार्थिया के पति की जगह अन्य व्यक्ति का फर्जी फोटो आवेदन पर लगवा दिया। आरोप है कि अज्ञात मकान का फोटो फार्म पर चस्पा कर चालीस हजार रुपए ऋण हेतु आवेदन किया तथा उक्त आवेदन के माध्यम से धोखाधड़ी पूर्वक ऋण प्राप्त भी कर लिया। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.रात को घर में सो रही महिला के साथ दुष्कर्म
जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी सास के बीमार होने के कारण उसके पति एक अक्टूबर को बीकानेर चले गए। वह अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। रविवार रात को अपने झोपड़े में सो रही थी। फूलाराम उसके झोपड़े में घुस आया। उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने शोर मचाया तो उसका जेठ व काका दौड़कर आए। फूलाराम को उन्होंने मौके पर पकड़ लिया। पुलिस को फोन कर गांव बुलाया और उन्हें सौंप दिया। पीडि़ता का आरोप है कि इससे पूर्व भी शनिवार रात को आरोपी ने उसकी झोपड़ी में आकर उसके मुंह पर हाथ रखकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसने किसी को बताने पर बच्चों सहित उसे जान से मारने की धमकी दी तो वह डर और लोक-लाज के कारण चुप रही। मगर, रविवार रात को फिर उसने प्रयास किया तो उसने शोर मचाकर परिजनों को एकत्रित कर लिया। नोखा थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ है। अब पीडि़ता के बयान व मेडिकल करवाया जाएगा, उसके बाद मामले की जांच होगी, आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
6.बीकानेर में अवैध नशे पर कार्रवाई, एमडी सहित युवक गिरफ्तार
बीकानेर शहर की सदर पुलिस अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए एमडी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई छह अक्टूबर को दरगाह गार्ड के पास की, जहां नगर निगम के पीछे रावतों का मोहल्ला निवासी ओमेंद्र उर्फ नूनू मेहरा पुत्र भंवरलाल मेहरा को एमडी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से कुल 19.93 ग्राम एमडी बरामद की गई है। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच बीछवाल थाने में तैनात एसआई सुशीला मीणा को सौंपी गई है।
7.अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बड़े भाई ने दर्ज करवाया मामला
नापासर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुरी पुत्र अन्नापुरी स्वामी निवासी केसर देसर जाटान (थाना देशनोक) रविवार रात करीब 8 से 8.30 बजे के बीच केसर देसर जाटान से सुरधना खेत की तरफ मोटर साईकिल लेकर जा रहा था। इसी दौरान नापासर थाना क्षेत्र की एरिया में किसी अज्ञात वाहन ने मेरे भाई को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लक्ष्मणपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को मौके से लेकर PBM अस्पताल, बीकानेर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई प्रकाश पूरी पुत्र अन्नापुरी स्वामी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने शव का पोस्टमार्टम बीकानेर मोर्चरी में करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
8.भूत-प्रेत का डर दिखाकर कराया धर्म परिवर्तन, धर्मगुरुओं को अपशब्द बोलने का भी आरोप
अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव खाटलबाना में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हिंदुमलकोट पुलिस ने गांव के ही पिता-पुत्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीआई गुरमेल सिंह ने बताया कि खाटलबाना निवासी सतनाम सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसे सांस की बीमारी थी। इसी दौरान गांव के बग्गू सिंह ने इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का झांसा दिया। बग्गू सिंह ने अपने बेटे अमनदीप सिंह और अन्य लोगों को बुलाकर कहा कि वह उसकी शैतानी आत्माओं से मुक्ति दिलाएंगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे पानी से नहलाया और कहा कि अब तुम्हारा धर्म परिवर्तन हो चुका है, तुम अब यीशु मसीह के अनुयायी बन चुके हो और तुम्हें ईसाई धर्म का प्रचार करना होगा। सतनाम सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपियों ने सिख गुरुओं के प्रति अपशब्द कहे।