श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के शेरुणा गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर स्थित शेरुणा बस स्टैंड के पास शराब के नशे में धुत एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ट्रक चालक ने सड़क पर बैठी पांच गायों को कुचल दिया।
हादसे के बावजूद चालक ने ट्रक नहीं रोका और बीकानेर की ओर फरार हो गया। लेकिन शेरुणा पुलिस पहले से ही पास में नाकाबंदी पर तैनात थी। हैड कांस्टेबल सत्यवीर, कांस्टेबल सांवरमल और ड्राइवर पवन शर्मा ने तत्काल ट्रक का पीछा शुरू किया। इस दौरान पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों ने भी सहयोग किया और आगे जाकर ट्रक को रोक लिया। ट्रक रुकते ही मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नशे में धुत चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक नागालैंड नंबर का है और उसमें इलेक्ट्रिक स्कूटी लदी हुई थी। हादसे में चार गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने चालक साजिद खान को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


