श्रीडूंगरगढ़ टुडे 11 अक्टूबर 2025
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से किसानों को 42 करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इस मौके पर पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत की। साथ ही कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़ी 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बीकानेर में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी (अनाज) में आयोजित किया गया, जहां इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) किया गया। किसानों में इस दौरान खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, व्यापार मण्डल अध्यक्ष और मण्डी के कई व्यवसायी मौजूद रहे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रमेश यादव के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस मौके पर संयुक्त निदेशक (कृषि) मदनलाल, उद्यान विभाग के दयाशंकर, कृषि विपणन विभाग के दयानंद सिंह, सहायक निदेशक (उद्यान) मुकेश गहलोत, उपनिदेशक (कृषि) जयदीप दोगने, रामकिशोर मेहरा, मीनाक्षी शर्मा, राजुराम डोगीवाल, रामनिवास गोदारा, कविता गुप्ता, धन्ना राम बेरड़ सहित विभागीय टीम सक्रिय रही।
कृषि विपणन विभाग से सचिव, मण्डी समिति उमेश शर्मा व नवीन गोदारा ने भी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक (उद्यान) मुकेश गहलोत ने किया।



