श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 अक्टूबर 2025
रबी फसलों की बुआई के बीच क्षेत्र के किसान इन दिनों डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलने से किसानों में भारी आक्रोश है। सुबह-सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर समितियों पर पहुंचने वाले किसानों को घंटों इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि खेत तैयार हैं, लेकिन खाद की अनुपलब्धता ने बुआई पर ही ब्रेक लगा दिया है।
इस गंभीर स्थिति को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। संगठन के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने कहा कि “खाद वितरण में सरकार की नाकामी और प्रशासनिक लापरवाही ने किसानों को संकट में डाल दिया है। बुआई का अहम समय गुजर रहा है। लेकिन समितियों पर खाद नहीं है – यह सरकार की नीतिगत विफलता है।”
समितियों पर खाद नहीं है- यह सरकार की नीतिगत विफलता है।”
महिया ने चेताया कि अगर तुरंत डीएपी की आपूर्ति नहीं की गई तो किसान सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भुवाल, सचिव राजेंद्र जाखड़, उपाध्यक्ष दौलतराम मेघवाल और प्रवक्ता शेखर रैगर ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि “डीएपी की किल्लत दूर नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।”