श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 अक्टूबर 2025
यहां की लोक शिक्षण समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष रामचंद्र राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में कार्यकारिणी समिति के त्रिवार्षिक निर्वाचन समन्धित कार्य पूर्ण हुए। निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, दयाशंकर शर्मा व डॉ. विनोद सुथार ने बताया कि समिति की कार्यकारणी में अशोक कुमार बिहानी सर्व सम्मति से अध्यक्ष व गजानन्द सेवक उपाध्यक्ष व विजय महर्षि मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। इसके अलावा उपमंत्री भंवर लाल भोजक, रविशंकर पुरोहित हिसाब परीक्षक व विजयराज सेठिया कोषाध्यक्ष व सुशील कुमार बिहानी प्रचार मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। इसी प्रकार कार्यकारणी सदस्य में रामचंद्र राठी, हरिप्रसाद शर्मा, महावीर प्रसाद सारस्वत, शूरवीर मोदी, कुलदीप शर्मा, गोपाल तापड़िया, श्याम सुंदर मूंधड़ा, संदीप मारू, महेश जोशी निर्वाचित हुए। बैठक के बाद सभी सदस्यों को समिति द्वारा बधाई दी गई।
