श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15अक्टूबर2025
प्रजापति शिक्षा सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रजापति समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 26अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे आयोजन को लेकर बुधवार को समिति के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री के निवास पर बुधवार को मुलाकात कर उनके हाथों निमंत्रण पत्र का विमोचन करवाया व उन्हें शामिल होने का आग्रह किया। सदस्यों ने बताया कि मंत्री कुमावत ने अपनी सहमति दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी जयचंदलाल अड़ावलिया करेंगे। आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने उत्साह के साथ तैयारियां शुरू कर दी है। समाज के लोगो में आयोजन को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। विमोचन में कार्यक्रम संरक्षक गणेशाराम बासनीवाल,समिति के उपाध्यक्ष मोहनलाल मीनाेठिया, मंत्री रामचंद छापोला ,वरिष्ठ सदस्य नन्द किशोर बासनीवाल, गोपाल छापोला सहित अनेक समाज बंधु शामिल हुए।
