दिवाली के मौके पर घर के लिए नए फर्नीचर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।तो कस्बें में सरदारशहर रोड पर जय भवानी आर्ट नामक प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है।
जय भवानी आर्ट में फोम व शिशम की लकड़ी से बने बेड, सोफा, टी टेबल, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, ऑफिस चेयर आदि फर्नीचर की एक से बढकर एक डिजाइन में मिलेंगे इसके साथ ही आप अपने डिजाइन का लुक भी ऑडर पर बनवा सकते है।
प्रतिष्ठान प्रोपराइटर राजकुमार व रवि जोशी ने बताया कि जय भवानी आर्ट का भव्य शुभारंभ कल गुरुवार16 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:15 होगा इसके साथ ही श्री पूनरासर बाबा की भव्य ज्योत भी प्रज्वलित की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुधाराम तिवाड़ी (नापासर) प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगे।
इस प्रतिष्ठान की शुरुआत से कस्बेवासियों को आधुनिक डिज़ाइन और बेस्ट क्वालिटी की लकड़ी से बने आकर्षक फर्नीचर एक ही छत के नीचे हर समय तैयार मिलेंगे
जय भावनी आर्ट प्रनिष्ठान के प्रोपराइटर राजकुमार जोशी और रवि जोशी है। जय भवानी मेडिकोज व जय भवानी बिल्डिंग मटेरियल्स इसके सम्बंधित प्रतिष्ठान है।